निजीकरण का विरोध होगा

रामगढ़. भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सह एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक व वरिष्ठ नेता डॉ बीएन ओहदार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार आम जनता के विरोध में नये-नये कानून बना रही है. यह सब देश को निजीकरण की ओर ले जाने के संकेत हैं. नेताओं ने कहा है कि 1894 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:03 PM

रामगढ़. भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सह एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक व वरिष्ठ नेता डॉ बीएन ओहदार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार आम जनता के विरोध में नये-नये कानून बना रही है.

यह सब देश को निजीकरण की ओर ले जाने के संकेत हैं. नेताओं ने कहा है कि 1894 में काफी संघर्ष व कुरबानियों के बल पर 2013 में नया भूमि अधिग्रहण कानून बनाया गया, जो किसानों के लिए हितकारी है. छह महीने के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने लगातार जनविरोधी कदम उठाते हुए कोयला सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग एवं कारखानों को देश के पूंजीपतियों को सौंपने की वकालत कर रही है. नेताओं ने कहा कि भाकपा नये कानूनों का विरोध करती है. इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version