समाज के विकास के लिए गोलबंद हों
ओडि़सा में अखिल भारतीय कुरमी महासभा का महासम्मेलन कुमेश्वर महतो झारखंड प्रदेश के प्रभारी बने फोटो 31गिद्दी5-महासम्मेलन में उपस्थित लोग गिद्दी(हजारीबाग).अखिल भारतीय कुरमी महासभा के महासम्मेलन का आयोजन ओडि़सा में किया गया. इसमें देश भर के कुरमी महासभा के कई पदाधिकारी शामिल हुए. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल ने कुरमी समाज के उत्थान के […]
ओडि़सा में अखिल भारतीय कुरमी महासभा का महासम्मेलन कुमेश्वर महतो झारखंड प्रदेश के प्रभारी बने फोटो 31गिद्दी5-महासम्मेलन में उपस्थित लोग गिद्दी(हजारीबाग).अखिल भारतीय कुरमी महासभा के महासम्मेलन का आयोजन ओडि़सा में किया गया. इसमें देश भर के कुरमी महासभा के कई पदाधिकारी शामिल हुए. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल ने कुरमी समाज के उत्थान के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया. कहा कि जब तक समाज के लोग एकजुट नहीं होंगे, तब तक हमलोग मजबूत नहीं हो सकते हंै. उन्होंने कहा कि भारत के कई राज्यों में समाज के लोगों की संख्या अच्छी है. उन्हें एकजुट करने की जरूरत है. सम्मेलन में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित 15 प्रदेश के लोग उपस्थित थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल ने कुमेश्वर महतो को झारखंड प्रदेश का प्रभारी बनाया है. उन्हें सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने व विस्तार करने को कहा है. सम्मेलन में झारखंड से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर गांधी, कुमेश्वर महतो, सरस्वती देवी, सेवालाल महतो, युगलकिशोर महतो, कौलेश्वर महतो, बोधलाल महतो आदि उपस्थित थे. उक्त जानकारी ओडि़सा से लौटने के बाद कुरमी महासभा के पदाधिकारी सेवालाल महतो ने दी.