लापता महिला का शव बरामद
दुलमी.पोटमदगा गांव की मीना देवी (लगभग 32 वर्ष) दो दिन पहले अपने घर से लापता हो गयी थी. इस बीच मीना देवी का शव गुरुवार को कुआं से बरामद किया गया. बताया जाता है कि मीना के घर से कुछ दूरी पर कुएं में लोगों ने उसके शव को देखा. घटना की सूचना पुलिस को […]
दुलमी.पोटमदगा गांव की मीना देवी (लगभग 32 वर्ष) दो दिन पहले अपने घर से लापता हो गयी थी. इस बीच मीना देवी का शव गुरुवार को कुआं से बरामद किया गया. बताया जाता है कि मीना के घर से कुछ दूरी पर कुएं में लोगों ने उसके शव को देखा. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. उधर, मीना की मृत्यु पर कई तरह की चर्चा की जा रही है. उसकी हत्या हुई है या फिर आत्महत्या की है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.