हर्षोल्लास से मना नववर्ष

चैनपुर. चैनपुर व आसपास के क्षेत्रों में नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर लोगों ने अपने आसपास में स्थित पिकनिक स्पॉट में जाकर पिकनिक मनाया. वहीं चैनपुर, बड़गांव, नावाडीह, अतना, सारूबेड़ा, सोनडीहा, बदगांव, आरा आदि जगहों में स्थित नदियों के किनारे, खेतों आदि में भी लोगों को पिकनिक मनाते देखे गये....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

चैनपुर. चैनपुर व आसपास के क्षेत्रों में नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर लोगों ने अपने आसपास में स्थित पिकनिक स्पॉट में जाकर पिकनिक मनाया. वहीं चैनपुर, बड़गांव, नावाडीह, अतना, सारूबेड़ा, सोनडीहा, बदगांव, आरा आदि जगहों में स्थित नदियों के किनारे, खेतों आदि में भी लोगों को पिकनिक मनाते देखे गये.