फ्लैग-नववर्ष पर परिषद के सीइओ ने दिया स्वच्छता संदेश
हेडिंग-शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प स्वच्छता कर्मियों के लिए कई घोषणाएं फोटो फाइल 1आर-ए-मिठाइयां बांटते सीइओ वीके भाटिया.रामगढ़. नववर्ष के पहले दिन छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी वीके भाटिया ने स्वच्छता कर्मचारियों के बीच मिठाइयां बांटी. वीके भाटिया ने कर्मचारियों को स्वच्छता संदेश देते हुए कहा कि शहर को साफ -सुथरा रखना हमारा […]
हेडिंग-शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प स्वच्छता कर्मियों के लिए कई घोषणाएं फोटो फाइल 1आर-ए-मिठाइयां बांटते सीइओ वीके भाटिया.रामगढ़. नववर्ष के पहले दिन छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी वीके भाटिया ने स्वच्छता कर्मचारियों के बीच मिठाइयां बांटी. वीके भाटिया ने कर्मचारियों को स्वच्छता संदेश देते हुए कहा कि शहर को साफ -सुथरा रखना हमारा कर्तव्य है. इसके लिए हमें ईमानदारी से कार्य करना है. उन्होंने कहा कि आज हमें प्रण लेना है कि वर्ष 2015 में हम रामगढ़ शहर को स्वच्छ रख कर पूरे राज्य में स्वच्छता की मिसाल पेश करेंगे. उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों से कहा कि विभाग द्वारा शीघ्र उनके लिए हर क्वार्टर में आधुनिक स्नानागार बनवाये जायेंगे. उन्होंने कई और सुविधाओं को लागू करने की घोषणा की. मौके पर एसएन राव, स्वच्छता निरीक्षक केएन तिवारी, शंकर महतो,ओम प्रकाश चौहान, अनिल पासवान, राजीव कुमार सिंह, संतोष राम, छोटेलाल राम, दिलीप राम, शाखा राम आदि मौजूद थे.