जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने का निर्णय
1बीएचयू-15-बैठक में उपस्थित लोग.नयानगर (बरकाकाना). एदार-ए-शरिया अंसराबाद दुर्गी की बैठक गुरुवार को हाजी अब्दुल रशीद की अध्यक्षता व मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस के संचालन में हुई. बैठक में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने का निर्णय लिया गया. निर्णय हुआ कि चैनगड़ा, अंबवाटांड़, पीरी, बरकाकाना, केलुआपतरा, पीरी, बरकाकाना, दुर्गी, मसमोहना, हेहल आदि गांव से निकाले […]
1बीएचयू-15-बैठक में उपस्थित लोग.नयानगर (बरकाकाना). एदार-ए-शरिया अंसराबाद दुर्गी की बैठक गुरुवार को हाजी अब्दुल रशीद की अध्यक्षता व मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस के संचालन में हुई. बैठक में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने का निर्णय लिया गया. निर्णय हुआ कि चैनगड़ा, अंबवाटांड़, पीरी, बरकाकाना, केलुआपतरा, पीरी, बरकाकाना, दुर्गी, मसमोहना, हेहल आदि गांव से निकाले गये जुलूस का मिलान सुबह 11 बजे घुटूवा के दो नंबर गेट के पास होगा. इसके बाद मुख्य जुलूस की शक्ल में सभी लोग एदार-ए-शरिया परिसर पहुंचेंगे. जहां जलसे का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मो ताहिर, मो जहीर, रुस्तम अंसारी, मौलाना मेराज अकरम नूरी, गुलाम मुर्तुजा, मो अनवर, मो सुल्तान, अख्तर अली, मो लुकमान, गुलाम मुस्तफा, हाफिज शौकत अंसारी, मो जलील, मो ग्यासुद्दीन अंसारी, मो जकाउल्लाह, मो एजााज, मो बारीक, मो सुल्तान, मो साजिद, इकबाल खान, अब्दुल जलील अंसारी, सत्तार, तनवीर अहमद आदि उपस्थित थे.