ओके….फोरलेन पर बाइकर्स गैंग का स्टंट

रांची-पतरातू-रामगढ़ फोरलेन मार्ग करते हैं इस तरह के कारनामे पुलिस से रोक लगाने की मांग 1बीएचयू-4-घाटी क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर स्टंट करता युवक.भुरकुंडा.रांची-पतरातू-रामगढ़ फोरलेन मार्ग पर आये दिन बाइकर्स गैंग की हलचल देखी जा रही है. दर्जनों युवकों की टोली नये जमाने के मोटरसाइकिल पर सवार होकर अत्यंत तेज गति से एक साथ रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

रांची-पतरातू-रामगढ़ फोरलेन मार्ग करते हैं इस तरह के कारनामे पुलिस से रोक लगाने की मांग 1बीएचयू-4-घाटी क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर स्टंट करता युवक.भुरकुंडा.रांची-पतरातू-रामगढ़ फोरलेन मार्ग पर आये दिन बाइकर्स गैंग की हलचल देखी जा रही है. दर्जनों युवकों की टोली नये जमाने के मोटरसाइकिल पर सवार होकर अत्यंत तेज गति से एक साथ रेस लगाते हैं. अचानक ब्रेक लगाते हैं. स्टंट करते हैं. मोटरसाइकिल की आवाज व गति को देख कर लोग कांप जाते हैं. भय के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जब तक लोग कुछ और समझ सकें, तब तक यह गैंग नजर से ओझल हो जाता है. नये वर्ष के मौके पर भी ऐसे ही कुछ युवकों को फोरलेन सड़क पर स्टंट करते देखा गया. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि युवकों की यह टोली रांची क्षेत्र से आती है. देखने में सभी स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट लगते हैं. पीठ पर बैग भी होता है. लोगों ने इस तरह के कारनामे पर लगाम लगाने की मांग पुलिस से की है.

Next Article

Exit mobile version