Advertisement
गिद्दी में लाखों के बिके मांस व शराब
एक -दूसरे ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी नववर्ष का स्वागत किया गिद्दी(हजारीबाग) : वर्ष 2014 की बिदाई व नये वर्ष 2015 के स्वागत में गिद्दी कोयलांचल में बुधवार देर रात तक युवक फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों पर थिरकते रहे. लोगों ने आतिशबाजी की. देर रात से ही लोग एक-दूसरे को मोबाइल व अन्य तरीके […]
एक -दूसरे ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी
नववर्ष का स्वागत किया
गिद्दी(हजारीबाग) : वर्ष 2014 की बिदाई व नये वर्ष 2015 के स्वागत में गिद्दी कोयलांचल में बुधवार देर रात तक युवक फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों पर थिरकते रहे. लोगों ने आतिशबाजी की. देर रात से ही लोग एक-दूसरे को मोबाइल व अन्य तरीके से नव वर्ष की शुभकामनाएं देने लगे.
गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी, गिद्दी सी, डाड़ी, हेसालौंग, कनकी, होसिर, चुंबा सहित अन्य गांवों के दर्जनों दुकानों में मुर्गा, खस्सी, मछली व अंडा की जम कर बिक्री हुई. रैलीगढ़ा कांटा घर के पास सुअर के मांस की भी बिक्री हुई. ब्यालर मुर्गा 110, देशी मुर्गा 280, खस्सी का मांस 350-70, मछली 150 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिके. गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लगभग लाखों के मांस व शराब गटक गये. दुकानदारों ने बताया कि गुरुवार दिन के कारण आशा के अनुरूप मांस की बिक्री नहीं हो पायी. गंधौनिया, लेखनी, दुमुहानी सहित अन्य जगहों पर पिकनिक स्पॉट हैं. इन जगहों पर लोगों की भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement