विकास का कीर्तिमान बनायेगा जिंदल
भुरकुंडा : जेएसपीएल पतरातू में 31 दिसंबर की रात्रि को नये साल के आगाज पर जिंदल ऑफिसर्स क्लब, पतरातू द्वारा पैंथर नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जी टीवी चैनल के सारेगामा पा के उप विजेता विनीत सिंह ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जेएसपीएल के प्लांट प्रमुख सुहास गोखले ने नये साल के उपलक्ष्य में […]
भुरकुंडा : जेएसपीएल पतरातू में 31 दिसंबर की रात्रि को नये साल के आगाज पर जिंदल ऑफिसर्स क्लब, पतरातू द्वारा पैंथर नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जी टीवी चैनल के सारेगामा पा के उप विजेता विनीत सिंह ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जेएसपीएल के प्लांट प्रमुख सुहास गोखले ने नये साल के उपलक्ष्य में क्षेत्र वासियों को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि नये वर्ष में जिंदल विकास का नया कीर्तिमान बनायेगा. इसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है. गायक विनीत ने जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, तेरे मस्त मस्त दो नैन, हो जायेगी बल्ले बल्ले आदि गाने प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गायिका शिप्रा गोयल ने भी फिल्मी गाने पेश किया. नववर्ष शुरू होने के साथ ही जेएसपीएल परिसर में आतिशबाजी की गयी. मौके पर अधिकारी एसएएन तिवारी, राजीव रंजन, अंशु रैना, सुचित्र गोखले, भूषण ए सिंह, शोभा तिवारी, संजय सिन्हा, अरविंद, राजेंद्र पाड़ी, आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद, सीओ रितेश जायसवाल, थाना प्रभारी विद्यावती ओहदार आदि उपस्थित थे.