क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत की मांग
रामगढ़ : आजसू पार्टी की ओर से एक आवेदन उपायुक्त रामगढ़ को दिया गया है. दिये गये आवेदन में नयीसराय से गिद्दी मार्ग पर हेसला व अरगड्डा के समीप अधिक क्षतिग्रस्त हो गये पुलियों की तत्काल मरम्मत करने की मांग की गयी है. लिखा गया है कि सभी पुलियों पर तीन टन से अधिक वजन […]
रामगढ़ : आजसू पार्टी की ओर से एक आवेदन उपायुक्त रामगढ़ को दिया गया है. दिये गये आवेदन में नयीसराय से गिद्दी मार्ग पर हेसला व अरगड्डा के समीप अधिक क्षतिग्रस्त हो गये पुलियों की तत्काल मरम्मत करने की मांग की गयी है. लिखा गया है कि सभी पुलियों पर तीन टन से अधिक वजन नहीं पार करने का बोर्ड लगाया गया है.
बावजूद 18-20 टन लदा वाहन पार किया जा रहा है. आवेदन में लिखा गया है कि इस मामले में अगर 24 घंटे के अंदर उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो आजसू पार्टी नयीसराय–गिद्दी मार्ग को जाम करेगी. आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ, बीडीओ, पथ निर्माण विभाग कार्यालय रामगढ़ तथा थाना प्रभारी को प्रेषित किया गया है.