युवकों को पकड़ने गये एएसआइ चोटिल हुए
टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में हो रहा है इलाज बोकारो नदी में पिकनिक के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी उत्पाती युवकों को पकड़ने जा रहे थे एएसआइपैर पिसलने से गिर गये, घायल हुए घाटोटांड़.वेस्ट बोकारो ओपी में पदस्थापित एएसआइ आरआर पासवान एक जनवरी को उत्पाती युवकों को […]
टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में हो रहा है इलाज बोकारो नदी में पिकनिक के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी उत्पाती युवकों को पकड़ने जा रहे थे एएसआइपैर पिसलने से गिर गये, घायल हुए घाटोटांड़.वेस्ट बोकारो ओपी में पदस्थापित एएसआइ आरआर पासवान एक जनवरी को उत्पाती युवकों को पकड़ने गये थे. इसी दौरान पैर फिसलने से वे गिर गये. उनके पैर में गंभीर चोट लगी है. उनका इलाज स्थानीय टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पहली जनवरी को बोकारो नदी में पिकनिक के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना की सूचना मिलने पर एएसआइ आरआर पासवान उत्पात मचा रहे युवकों को पकड़ने के लिए घटनास्थल की ओर जा रहे थे. इस दौरान खराब रास्ते के कारण उनके पैर फिसल गये. उन्हें वेस्ट बोकारो लाया गया. कार्य प्रभावित होने की संभावना : वेस्ट बोकारो ओपी में अधिकारियों की कमी तो पहले से ही थी. ऐसे में दो अधिकारियों के चोटिल होने से ओपी का कार्य प्रभावित होगा. एक पखवारा पूर्व ओपी प्रभारी संजय कुमार छापामारी अभियान के दौरान गिर गये थे. उनके हाथ की हड्डी टूट गयी थी. इसी बीच पहली जनवरी को एक और पुलिस अधिकारी एएसआइ आरआर पासवान गिर कर घायल हो गये.