लोड शेडिंग के नाम पर काटी जाती है बिजली छात्रों के पठन-पाठन, कुटीर उद्योग आदि ठप पड़ गये हैं बिजली कटौती बंद करने की मांग गोला/चितरपुर.गोला व चितरपुर में 12 घंटे से विद्युतापूर्ति ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग पांच – छह बजे बिजली कट गयी. इसके बाद क्षेत्र में छह बजे तक बिजली नहीं आयी. बताया जाता है कि हुप्पू सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण क्षेत्र में विद्युतापूर्ति बहाल नहीं हो पायी. इससे लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि लोड शेडिंग के नाम पर 24 घंटे में लगभग 10 घंटे बिजली काटी जाती है. तीन -चार घंटे तक सब स्टेशन में मामूली फॉल्ट के कारण विद्युतापूर्ति बंद रहती है. बिजली नहीं रहने के कारण छात्रों के पठन-पाठन, कुटीर उद्योग आदि ठप पड़ गये हंै. पूर्व में भी अंधेरे में थे कई गांव : बताते चले कि कुछ दिन पूर्व डीवीसी का ब्रेकर खराब रहने से गोला, चितरपुर व मुरी के सैकड़ों गांवों में दो दिन तक अंधेरा रहा. ग्रामीणों का कहना है कि नियमित रूप से बिजली बिल देने के बावजूद भी लोगों को 20 – 22 घंटे तक बिजली नहीं मिल पा रही है. कनीय अभियंता कमलेश कुमार पिंग्ले का कहना है कि लोकल फॉल्ट के कारण विद्युतापूर्ति बाधित है. उधर, स्थानीय लोगों ने बिजली कटौती बंद करने की मांग की है.
लीड) गोला व चितरपुर : 12 घंटे से बिजर्ली ठप, परेशानी
लोड शेडिंग के नाम पर काटी जाती है बिजली छात्रों के पठन-पाठन, कुटीर उद्योग आदि ठप पड़ गये हैं बिजली कटौती बंद करने की मांग गोला/चितरपुर.गोला व चितरपुर में 12 घंटे से विद्युतापूर्ति ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग पांच – छह बजे बिजली कट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement