लीड के साथ) हड़ताल के लिए गोलबंद होने की अपील
घाटोटांड़.कोयला उद्योग में होनेवाली पांच दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को परेज परियोजना के पीट- ऑफिस, परेज वर्कशॉप रिजनल स्टोर व रिजनल वर्कशॉप तापीन में हड़ताल समर्थक श्रमिक संगठनों ने पीट मीटिंग की. इसमें श्रमिक नेताओं ने कहा कि सरकार कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंपने पर लगी है. कोल ब्लॉक […]
घाटोटांड़.कोयला उद्योग में होनेवाली पांच दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को परेज परियोजना के पीट- ऑफिस, परेज वर्कशॉप रिजनल स्टोर व रिजनल वर्कशॉप तापीन में हड़ताल समर्थक श्रमिक संगठनों ने पीट मीटिंग की. इसमें श्रमिक नेताओं ने कहा कि सरकार कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंपने पर लगी है. कोल ब्लॉक को आउट सोर्सिंग में देने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि मजदूर अपने अधिकार सहित कोयला उद्योग की रक्षा के लिए गोल बंद हो कर छह जनवरी से 10 जनवरी तक होनेवाली पांच दिवसीय हड़ताल को पूर्ण सफल बनायें. पीट मीटिंग में श्रमिक नेता बालेश्वर महतो, शंकर सिंह, बसंत कुमार, बलभद्र दास, महेंद्र सिंह, हन्नु महतो, पप्पू दुबे, बजरंग राम, महेश रजवार, रामेश्वर गोप, जीतू राम, सुरेंद्र शर्मा, जरी मुंडा, तुलसी रविदास, संतोष सिंह आदि शामिल थे.