2बीएचयू-4-सभा को संबोधित करते वक्ता.सौंदा डी के हाथीदाड़ी पर संयुक्त मोरचा की पीट मीटिंग.6-10 जनवरी तक प्रस्तावित है हड़ताल भुरकुंडा.कोल इंडिया में 6-10 जनवरी तक प्रस्तावित हड़ताल कोयला जगत के लिए जरूरी है. यह हड़ताल मजदूरों व कोयला उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उक्त बातें वक्ताओं ने शुक्रवार को कही. सौंदा डी में हाथीदाड़ी खदान के पास संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की पीट सभा का आयोजन लखेंद्र राय की अध्यक्षता में किया गया था. सभा में वक्ताओं ने पांच दिवसीय हड़ताल को ऐतिहासिक बनाते हुए सरकार को उनकी गलत नीतियों का जवाब देने को कहा. कहा कि यह हड़ताल भविष्य के लिए जरूरी है. इसे सफल बनाने में कोयलाकर्मी अपना शत प्रतिशत योगदान दें. हड़ताल की सफलता के लिए पूरे बरका-सयाल क्षेत्र में पीट मीटिंग, दीवार लेखन, परचा वितरण व जनसंपर्क का दौर जारी है. पीट सभा को विंध्याचल बेदिया, लखेंद्र राय, उदय कुमार सिंह, पीडी सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रभु दयाल सिंह, भागवत दास, अशोक गुप्ता, रंजीत सिंह, डॉ आशीष कुमार, रमाकांत दुबे, शिव शंकर सिंह, लक्ष्मीनारायण प्रसाद व नरेश सिंह ने संबोधित किया. मौके पर कोयला कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड के साथ) कोल जगत के लिए हड़ताल जरूरी : लखेंद्र
2बीएचयू-4-सभा को संबोधित करते वक्ता.सौंदा डी के हाथीदाड़ी पर संयुक्त मोरचा की पीट मीटिंग.6-10 जनवरी तक प्रस्तावित है हड़ताल भुरकुंडा.कोल इंडिया में 6-10 जनवरी तक प्रस्तावित हड़ताल कोयला जगत के लिए जरूरी है. यह हड़ताल मजदूरों व कोयला उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उक्त बातें वक्ताओं ने शुक्रवार को कही. सौंदा डी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement