ईश्वर को याद करने से मिलेगी शांति
2बीएचयू-5-कथा वाचन करते बाल व्यास महाराज.भागवत कथा में उमड़ रहे श्रोता, आज होगा कथा का समापन.भुरकुंडा. मारवाड़ी युवा मंच, भुरकुंडा के तत्वावधान में श्री अग्रसेन भवन पटेल नगर में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के छठे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. वृंदावन से पधारे बाल व्यास मदन मोहन ठाकुर महाराज द्वारा भागवत कथा का […]
2बीएचयू-5-कथा वाचन करते बाल व्यास महाराज.भागवत कथा में उमड़ रहे श्रोता, आज होगा कथा का समापन.भुरकुंडा. मारवाड़ी युवा मंच, भुरकुंडा के तत्वावधान में श्री अग्रसेन भवन पटेल नगर में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के छठे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. वृंदावन से पधारे बाल व्यास मदन मोहन ठाकुर महाराज द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है. कथा में भगवान के सभी अवतार का वर्णन किया गया. कथा में महाराज ने कहा कि मनुष्य जब ईश्वर को सच्चे हृदय से याद करता है, तो उसे मन की शांति मिलती है. मनोकामना पूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि सच्ची सेवा करने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है. भागवत कथा में वृंदावन से आयी टोली द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की जा रही है. शाम को प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि कथा का समापन तीन जनवरी को होगा. कथा में वृंदावन के आचार्य बलराम कृष्ण समेत इनकी टोली के छह लोग सहयोग कर रहे हैं. आयोजन की सफलता में उमेश राजगढि़या, नरेश अग्रवाल, जयकिशन सोनी, विजय बंसल, सुनील अग्रवाल, श्रवण गोयल, संजय अग्रवाल, मनोज शर्मा, संतोष सोनी, विनीता, रेखा, अनिता अग्रवाल, बबीता, रूपेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अमृत अग्रवाल आदि सक्रिय हैं.