सभी समुदाय मिल कर रहें : राजेश
2बीएचयू-8-नववर्ष का स्वागत करते ईसाई समुदाय के लोग.भदानीनगर.भुरकुंडा गायत्री मंदिर के समीप मास्टर धौड़ा में ईसाई समुदाय ने नववर्ष का स्वागत किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैथोलिक आश्रम विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि राजेश पंडरवानी ने कहा कि धर्म के लिए नहीं लड़ें, धर्म के लिए अवश्य जीयें. मौके पर ईसाई समुदाय ने समस्त […]
2बीएचयू-8-नववर्ष का स्वागत करते ईसाई समुदाय के लोग.भदानीनगर.भुरकुंडा गायत्री मंदिर के समीप मास्टर धौड़ा में ईसाई समुदाय ने नववर्ष का स्वागत किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैथोलिक आश्रम विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि राजेश पंडरवानी ने कहा कि धर्म के लिए नहीं लड़ें, धर्म के लिए अवश्य जीयें. मौके पर ईसाई समुदाय ने समस्त विश्व की शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की. बाइबिल गीत गाया गया और प्रार्थना की गयी. सभी समुदाय के बीच प्रेम -भाईचारगी के साथ रहने का संकल्प लिया. मौके पर सुधीर मिंज, आनंद बारला, अशोक लकड़ा, अलेक्जेंडर, मिंडरेल एक्का, पूनम, ममता, अलका, रोसलिमा, सेटेन बरला, आशा, अंशु, अलेख आदि उपस्थित थे.