श्रमदान से शुरू हुआ सड़क निर्माण
गिद्दी(हजारीबाग). कुर्रा गांव के बेलवातरी टोला से खपिया गांव जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. ग्रामीणों के श्रमदान से इस सड़क का निर्माण शनिवार को शुरू किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कराने के लिए हमलोगों ने कई प्रयास किये. नहीं बनने की सूरत में श्रमदान से इसे बना रहे हैं. श्रमदान […]
गिद्दी(हजारीबाग). कुर्रा गांव के बेलवातरी टोला से खपिया गांव जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. ग्रामीणों के श्रमदान से इस सड़क का निर्माण शनिवार को शुरू किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कराने के लिए हमलोगों ने कई प्रयास किये. नहीं बनने की सूरत में श्रमदान से इसे बना रहे हैं. श्रमदान करने में शनिचर गंझू, बैजनाथ महतो, कमलनाथ महतो, अंच्चू महतो, राजकुमार गंझू, सुरेश महतो, वरुण महतो, कामेश्वर महतो, एस तिग्गा, जीवलाल महतो, नागेश्वर महतो, ओमनाथ महतो, महेश लाल महतो, काशीनाथ महतो, वासुकी नाथ महतो, दामोदर महतो आदि का नाम शामिल है.