सात जनवरी को मनेगा प्रकाशोत्सव
कुजू. सात जनवरी को आयोजित 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कुजू द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 31 दिसंबर से निकाली जा रही प्रभातफेरी छह जनवरी को समाप्त हो जायेगी. पांच जनवरी से शुरू अखंड पाठ का समापन सा त जनवरी […]
कुजू. सात जनवरी को आयोजित 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कुजू द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 31 दिसंबर से निकाली जा रही प्रभातफेरी छह जनवरी को समाप्त हो जायेगी. पांच जनवरी से शुरू अखंड पाठ का समापन सा त जनवरी को 10 बजे होगा. इसके बाद आरती, शबद कीर्तन, गुरुका अट्टू लंगर, डटमा मोड़ कुजू स्थित सरदार राजेंद्र सिंह के आवास से शोभा यात्रा शुरू होगी. जो विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर गुरुद्वारा पहुंच कर संपन्न होगी. शोभा यात्रा में धनबाद के प्रसिद्ध गायक जॉली छाबड़ा गुरु के चरणों में भक्ति गीत अर्पित करेंगे.