शराब जब्त करनेवाली महिलाओं के साथ मारपीट

गोला/मगनपुर. नशामुक्ति को लेकर निकाले गये जुलूस में शामिल कुछ महिलाओं के साथ मारपीट की घटना घटी. घायल महिलाओं मीना देवी, रेखा देवी, चंपा देवी, रीता देवी, यशोदा देवी, रूपा देवी ने गोला थाना में पंकज मुंडा, सुषमा कुमारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही संतोष करमाली पर गाली-गलौज करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:02 PM

गोला/मगनपुर. नशामुक्ति को लेकर निकाले गये जुलूस में शामिल कुछ महिलाओं के साथ मारपीट की घटना घटी. घायल महिलाओं मीना देवी, रेखा देवी, चंपा देवी, रीता देवी, यशोदा देवी, रूपा देवी ने गोला थाना में पंकज मुंडा, सुषमा कुमारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही संतोष करमाली पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि पारो देवी के नेतृत्व में चोकाद गांव में काली मंदिर से चांदनी चौक, आदिवासी टोला तक नशा मुक्ति अभियान को लेकर जुलूस निकाला गया था. इस क्रम में चोकाद गांव में पंकज मुंडा की दुकान में घुस कर महिलाओं ने शराब जब्त किया. यह धंधा बंद करने की चेतावनी दी. इसी दौरान पंकज ने महिलाओं के साथ मारपीट की. मौके पर नीलम देवी, आशा देवी, शांति देवी, बालमुनी देवी, शंकरी देवी, बालो देवी, पार्वती देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version