यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार
पतरातू. पतरातू थाने में करमटोली रांची निवासी महिला स्नेहा (पिता- राजू राम) ने अपने चचेरे देवर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्नेहा का अपने पति से तलाक हो चुका है. स्नेहा ने प्राथमिकी में कहा है कि पतरातू स्टीम कॉलोनी निवासी सोनू राम (पिता- रमेश राम) द्वारा शादी का […]
पतरातू. पतरातू थाने में करमटोली रांची निवासी महिला स्नेहा (पिता- राजू राम) ने अपने चचेरे देवर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्नेहा का अपने पति से तलाक हो चुका है. स्नेहा ने प्राथमिकी में कहा है कि पतरातू स्टीम कॉलोनी निवासी सोनू राम (पिता- रमेश राम) द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार यौन संबंध बनाया गया. जिसके कारण वह डेढ़ महीने की गर्भवती भी है. अब सोनू द्वारा शादी से इंकार किया जा रहा है. पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है व स्नेहा की चिकित्सकीय जांच करायी जा रही है.