तीन घंटे शून्य रहा उत्पादन

पतरातू. पीटीपीएस से रविवार को तीन घंटे उत्पादन शून्य रहा. जानकारी के अनुसार सुबह 7.45 बजे बाहरी जर्क के कारण यहां की इकाई संख्या छह व 10 ठप हो गयी. इसके पूर्व दोनों इकाइयों से 120 मेगावाट बिजली मिल रही थी. बाद में प्रबंधन द्वारा लगभग 11 बजे इकाई संख्या छह को उत्पादन से जोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:02 PM

पतरातू. पीटीपीएस से रविवार को तीन घंटे उत्पादन शून्य रहा. जानकारी के अनुसार सुबह 7.45 बजे बाहरी जर्क के कारण यहां की इकाई संख्या छह व 10 ठप हो गयी. इसके पूर्व दोनों इकाइयों से 120 मेगावाट बिजली मिल रही थी. बाद में प्रबंधन द्वारा लगभग 11 बजे इकाई संख्या छह को उत्पादन से जोड़ दिया गया. जिससे 35 मेगावाट बिजली मिल रही है. जबकि इकाई संख्या 10 को उत्पादन से जोड़ने का प्रयास जारी है.