शॉवेल ऑपरेटर को दी गयी विदायी

रजरप्पा. श्रमिक संस्थान रजरप्पा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शॉवेल ऑपरेटर मो सकुर को विदाई दी गयी. अध्यक्षता ओवर मेन रामेश्वर महतो, संचालन प्रदीप कुमार ने की. इस दौरान पीओ संजय कुमार, खान प्रबंधक संजीव कुमार ने सेवानिवृत कामगार को माल्यार्पण व गिफ्ट देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:02 PM

रजरप्पा. श्रमिक संस्थान रजरप्पा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शॉवेल ऑपरेटर मो सकुर को विदाई दी गयी. अध्यक्षता ओवर मेन रामेश्वर महतो, संचालन प्रदीप कुमार ने की. इस दौरान पीओ संजय कुमार, खान प्रबंधक संजीव कुमार ने सेवानिवृत कामगार को माल्यार्पण व गिफ्ट देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. मौके पर ऑपरेटर संघ के शफीक अहमद, गुलेश्वर महतो, नसीम, कुलदीप, बसंत, अवधेश, एमएन टोप्पो, जगू महतो, जगदीश महतो, तिलक मंडल, शिवचरण करमाली, सहादत अंसारी, रमेश महतो, चंद्रिका सतनामी, असरथ करमाली, महेश महतो सहित कई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version