पूरे गांव में घुमाया गया जुलूस
4 कुजू: जुलूस में शामिल लोग.बलसगरा. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर हुवाग में रविवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस हुवाग मदरसा से शुरू होकर पूरे गांव में भ्रमण किया. इस दौरान लोगों द्वारा हुजूर की आमद मरहब्बा, पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल या रसूल आदि की नारे लगाये जा रहे थे. मौके पर उपप्रमुख मो […]
4 कुजू: जुलूस में शामिल लोग.बलसगरा. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर हुवाग में रविवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस हुवाग मदरसा से शुरू होकर पूरे गांव में भ्रमण किया. इस दौरान लोगों द्वारा हुजूर की आमद मरहब्बा, पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल या रसूल आदि की नारे लगाये जा रहे थे. मौके पर उपप्रमुख मो अमरूल हुसैन, मुखिया हाजी समसुल हक, उपमुखिया मो इम्तियाज, सदर युनूस परवेज, गुलाम मुस्तफा, इनामुल हक, रकीब अंसारी, हसनैन अंसारी, मो अताउल्लाह अंसारी, जमशेद हुसैन, अमीन रजा, अब्बास भारती, एसरार अंसारी, ईनाम अंसारी, रियाज अंसारी, तनजनुल, फिरोज, बुलबुल, मो नयूम सहित काफी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी शामिल थे.