राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर हुई पीट मीटिंग
4 चितरपुर जी. पीट मीटिंग में शामिल लोग.रजरप्पा. रजरप्पा क्षेत्र में संयुक्त मोरचा द्वारा कोयला उद्योग में पांच दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफलता को लेकर पीट मीटिंग की गयी. मौके पर नेताओं ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि कोयला अधिनियम में संशोधित कर खदान को निजीकरण करने की […]
4 चितरपुर जी. पीट मीटिंग में शामिल लोग.रजरप्पा. रजरप्पा क्षेत्र में संयुक्त मोरचा द्वारा कोयला उद्योग में पांच दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफलता को लेकर पीट मीटिंग की गयी. मौके पर नेताओं ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि कोयला अधिनियम में संशोधित कर खदान को निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा सरकार से पुनर्वास अधिनियम को शक्ति से लागू करने, बहाली पर रोक हटाने, खाली पदों को भरने व ठेका मजदूरों को स्थायी करने की मांग रखी गयी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की साजिश को हड़ताल के माध्यम से परदाफाश किया जायेगा. मौके पर किशोरी प्रसाद, के नायक, आरपी सिंह, जगन रविदास, अरुण चौधरी, करमा मांझी, रमेश विश्वकर्मा, प्रदीप पटवा, बी एल गोसाई, आर के राय, सुखसागर सिंह, हरीश ठाकुर, विनोद कुमार, शेखर कुमार, अमरनाथ वर्मा, आरके उपाध्याय, जगरनाथ भगत, एन एल दास, चंदेश्वर सिंह, सुरेश तुरी सहित कई शामिल थे.