.विकास नहीं होने पर चिंता जतायी
4बीएचयू-10-बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर. करमाली टोला पटेल नगर में स्थानीय महिलाओं की बैठक विक्रम करमाली की अध्यक्षता व गीता देवी के संचालन में हुई. मौके पर महिलाओं ने चिंता जताते हुए कहा कि करमाली टोला में एक तिहाइ लोग बीपीएल परिवार से आते हैं. लेकिन विकास कार्य के नाम पर स्थिति यहां पर शून्य है. […]
4बीएचयू-10-बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर. करमाली टोला पटेल नगर में स्थानीय महिलाओं की बैठक विक्रम करमाली की अध्यक्षता व गीता देवी के संचालन में हुई. मौके पर महिलाओं ने चिंता जताते हुए कहा कि करमाली टोला में एक तिहाइ लोग बीपीएल परिवार से आते हैं. लेकिन विकास कार्य के नाम पर स्थिति यहां पर शून्य है. उन्होंने कहा कि विकास कार्य को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि टोला वासियों के साथ सिर्फ छलने के सिवा अभी तक कुछ नहीं किये हैं. मौके पर विकास कार्य को बढ़ावा देने को लेकर स्वराज फाउंडेशन संस्था से जुड़ कर कार्य करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संस्था के निदेशक रवि लोहरा, दौलत यादव, रेणु देवी, रीना देवी, सरोजनी देवी, गीता करमाली, एतवरिया देवी, सुनीता देवी, शीला, सुमन, रेखा, लक्ष्मी आदि उपस्थित थे.