प्रधान डाक घर में सीवीए सेवा आज से शुरू
रामगढ़. रामगढ़ प्रधान डाक घर के लिए पांच जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है. पांच जनवरी से रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में सीवीएम के तहत कोर बैंकिंग सेवा शुरू हो जायेगी. पांच जनवरी से पूरे भारत के किसी भी कोर बैंकिंग से जुड़े डाक घरों से जुड़े सभी खातों का संचालन रामगढ़ से ही किया […]
रामगढ़. रामगढ़ प्रधान डाक घर के लिए पांच जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है. पांच जनवरी से रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में सीवीएम के तहत कोर बैंकिंग सेवा शुरू हो जायेगी. पांच जनवरी से पूरे भारत के किसी भी कोर बैंकिंग से जुड़े डाक घरों से जुड़े सभी खातों का संचालन रामगढ़ से ही किया जा सकेगा. विभिन्न खातों में रुपये की निकासी व जमा रामगढ़ में ही किया जा सकेगा. इसके साथ ही रामगढ़ कैंट प्रधान डाक घर परिसर में शीघ्र ही एटीएम की सुविधा प्रदान की जायेगी. इस एटीएम से डाक घर के खातों के साथ-साथ बैंकों के खातों से भी पैसा निकाला जा सकेगा. यह जानकारी देते हुए रामगढ़ प्रधान डाक घर के पोस्टमास्टर व सुमंत भारती ने कहा कि शीघ्र ही कई और सुविधाएं डाकघर के उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायी जायेगी.