दुर्घटना में इंजीनियर घायल, रेफर

भदानीनगर. मोरहाबादी रांची में रह रहे कुमार भारत अपने बुलेट मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर भदानीनगर ओपी के समीप रोशन रेस्टोरेंट के समीप गिर घायल हो गये. इसकी सूचना मिलने पर भदानीनगर ओपी पुलिस ने उन्हें भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. घटना रविवार रात 11.30 बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:02 PM

भदानीनगर. मोरहाबादी रांची में रह रहे कुमार भारत अपने बुलेट मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर भदानीनगर ओपी के समीप रोशन रेस्टोरेंट के समीप गिर घायल हो गये. इसकी सूचना मिलने पर भदानीनगर ओपी पुलिस ने उन्हें भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. घटना रविवार रात 11.30 बजे की है. बताया जाता है कि कुमार भारत उषा मार्टिन में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं. वे अपने बुलेट से पटना जा रहे थे.