ओके…ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक-खलासी को चोट

5 पीटीआर में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.पतरातू. पतरातू-रांची घाटी मार्ग में बीती देर रात माल से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 12 चक्का वाला आइसर ट्रक (एनएल 01के 9345) जेएसपीएल से 6एमएम का सरिया लेकर रांची की ओर जा रहा था. इसी क्रम में नलकारी पुल के आगे पहले मोड़ पर संतुलन खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:02 PM

5 पीटीआर में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.पतरातू. पतरातू-रांची घाटी मार्ग में बीती देर रात माल से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 12 चक्का वाला आइसर ट्रक (एनएल 01के 9345) जेएसपीएल से 6एमएम का सरिया लेकर रांची की ओर जा रहा था. इसी क्रम में नलकारी पुल के आगे पहले मोड़ पर संतुलन खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में चालक व खलासी को चोटें आयी हैं.

Next Article

Exit mobile version