आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
5 पीटीआर-जी में- थाने में बातचीत करते लोग. 5पीटीआर-एच में- थाने पर पहुंची महिलाएं.पतरातू. प्रखंड के डाडीडीह निवासी सोमवार को पतरातू थाने पहुंचे. थाने पहुंचे महिला व पुरुषों ने वहां मौजूद सअनि गणेश प्रसाद से ललकू महतो हत्याकांड के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी. श्री प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि […]
5 पीटीआर-जी में- थाने में बातचीत करते लोग. 5पीटीआर-एच में- थाने पर पहुंची महिलाएं.पतरातू. प्रखंड के डाडीडीह निवासी सोमवार को पतरातू थाने पहुंचे. थाने पहुंचे महिला व पुरुषों ने वहां मौजूद सअनि गणेश प्रसाद से ललकू महतो हत्याकांड के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी. श्री प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस चले गये. ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को तिलैयाटांड़ पुल के पास मजदूर ललकू महतो का शव बरामद किया गया था. मौके पर प्रमुख फोचवा देवी, मुखिया सीताराम महतो, सुखदेव महतो, इंद्रदेव महतो, सुरेश महतो, अजीत महतो, राजेश महतो, इंदु महतो, गोपाल महतो, सुमित्रा देवी, सुशीला देवी, गीता देवी, विलासो देवी, बालकरण महतो आदि उपस्थित थे.