द्वितीय अपील की सुनवाई आज
रजरप्पा. केंद्रीय सूचना आयोग में छह जनवरी 2015 को शिव कुमार प्रसाद पूर्व फोरमैन द्वारा दायर द्वितीय अपील की सुनवाई बीडीओ कांफ्रेंसिंग के जरिये रामगढ़ में होगा. श्री प्रसाद ने कोल इंडिया लिमिटेड से पूर्व में सभी कैटेगिरी ग्रेड स्लेब चार्ट की मांग की थी. जिसे नहीं दिये जाने पर केंद्रीय सूचना आयोग नयी दिल्ली […]
रजरप्पा. केंद्रीय सूचना आयोग में छह जनवरी 2015 को शिव कुमार प्रसाद पूर्व फोरमैन द्वारा दायर द्वितीय अपील की सुनवाई बीडीओ कांफ्रेंसिंग के जरिये रामगढ़ में होगा. श्री प्रसाद ने कोल इंडिया लिमिटेड से पूर्व में सभी कैटेगिरी ग्रेड स्लेब चार्ट की मांग की थी. जिसे नहीं दिये जाने पर केंद्रीय सूचना आयोग नयी दिल्ली में इसकी शिकायत भेजी गयी थी. सुनवाई में कोल इंडिया लिमिटेड के जन सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय पदाधिकारी बीडीओ कांफ्रेसिंग के जरिये भाग लेंगे. वहीं इसमें श्री प्रसाद के साथ आरकेएमयू के क्षेत्रिय सचिव रमेश विश्वकर्मा सहयोग करेंगे. यह सुनवाई केंद्रीय सूचना आयोग के न्यायालय में होगा.