एकजुटता से हड़ताल को सफल बनायेंगे : मोरचा
5बीएचयू-10-सभा में जुटे मजदूर नेता.उरीमारी. केंद्र सरकार को करारा जवाब देने के लिए आपसी एकजुटता से हड़ताल को सफल बनाया जायेगा. उक्त बातें उरीमारी भूमिगत खदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा के नेताओं ने कही. नेताओं ने कहा कि कोल इंडिया खतरे में है. ऐसे में कोयला मजदूर सुरक्षित […]
5बीएचयू-10-सभा में जुटे मजदूर नेता.उरीमारी. केंद्र सरकार को करारा जवाब देने के लिए आपसी एकजुटता से हड़ताल को सफल बनाया जायेगा. उक्त बातें उरीमारी भूमिगत खदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा के नेताओं ने कही. नेताओं ने कहा कि कोल इंडिया खतरे में है. ऐसे में कोयला मजदूर सुरक्षित कैसे रह सकते हैं. उद्योग व मजदूरों की सुरक्षा के लिए हड़ताल जरूरी है. सरकार चोर दरवाजे से अध्यादेश लाकर कोल इंडिया को बेचने पर उतारू है. इस साजिश को विफल करना जरूरी है. उन्होंने मजदूरों से कहा कि आप हड़ताल करके अपनी एकजुटता का परिचय देने का काम करें. आपकी ताकत के सामने सरकार झुकेगी. सभा को पीडी सिंह, दिलीप यादव, विंध्याचल बेदिया, उदय सिंह, रामा शंकर शाही, संजय शर्मा, संजय यादव, बासुदेव साव, डॉ जीआर भगत, विनोद मिश्रा, रामनरेश सिंह, अर्जुन सिंह, शिव शंकर सिंह, दिलीप कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया.