बाउंड्री गिरा, दो मजदूर घायल
रामगढ़. वार्ड नंबर तीन के पूरणी मंडप आम बगीचा क्षेत्र में मंगलवार को नाली निर्माण के दौरान उससे सटा चहारदीवारी गिर गयी. दीवार के गिरने से कार्य कर रहें सिरका चौहान मुहल्ला निवासी मजदूर राजेश चौहान व सुनील चौहान घायल हो गया. घायल का इलाज शहर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
रामगढ़. वार्ड नंबर तीन के पूरणी मंडप आम बगीचा क्षेत्र में मंगलवार को नाली निर्माण के दौरान उससे सटा चहारदीवारी गिर गयी. दीवार के गिरने से कार्य कर रहें सिरका चौहान मुहल्ला निवासी मजदूर राजेश चौहान व सुनील चौहान घायल हो गया. घायल का इलाज शहर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है.