….पुआल को मचान में आग लगी
/रफोटो फाइल संख्या 6 कुजू ए: आग बुझाते ग्रामीण कुजू. करमा अंबाटांड़ निवासी मोसामत बानो देवी के मचान में अचानक आग लग गयी. जिससे मचान के सारे पुआल जल कर राख हो गया. इस संबंध में बानो देवी ने बताया कि करीब तीन हजार रुपये की क्षति हुई है. उन्होंने मांडू बीडीओ से मुआवजा राशि […]
/रफोटो फाइल संख्या 6 कुजू ए: आग बुझाते ग्रामीण कुजू. करमा अंबाटांड़ निवासी मोसामत बानो देवी के मचान में अचानक आग लग गयी. जिससे मचान के सारे पुआल जल कर राख हो गया. इस संबंध में बानो देवी ने बताया कि करीब तीन हजार रुपये की क्षति हुई है. उन्होंने मांडू बीडीओ से मुआवजा राशि की मांग की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे मचान में अचानक आग लग गयी. धुआं उठता देख ग्रामीण जब पहुंचे, तो पूरे मचान में आग पूरी तरह लग चुका था. ग्रामीणों द्वारा काफी बुझाने के प्रयास के बाद भी पुआल जल कर राख हो गया.