….तीन युवक, तीन युवती व होटल मैनेजर सींखचों के पीछे

फोटो फाइल संख्या 6 कुजू बी: गिरफ्तार युवकों को जेल ले जाती पुलिस कुजू. होटल गणपति पैलेस में गत पांच जनवरी को छापामारी कर गिरफ्तार तीन युवक, तीन युवती सहित होटल के प्रबंधक को कुजू पुलिस ने मंगलवार को हजारीबाग जेल भेज दिया. वहीं होटल संचालक फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार राजवीर सिंह (पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

फोटो फाइल संख्या 6 कुजू बी: गिरफ्तार युवकों को जेल ले जाती पुलिस कुजू. होटल गणपति पैलेस में गत पांच जनवरी को छापामारी कर गिरफ्तार तीन युवक, तीन युवती सहित होटल के प्रबंधक को कुजू पुलिस ने मंगलवार को हजारीबाग जेल भेज दिया. वहीं होटल संचालक फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार राजवीर सिंह (पिता कृष्णा सिंह, रामगढ़ बाजार), नसीरूद्दीन (पिता दिलजान मियां, डुमरबेड़ा कुजू), दिलीप कुमार (पिता रामप्रकाश महतो, कोयरी टोला) व होटल प्रबंधक विक्की कुमार मंडल सहित तीनों युवतियों पर कांड संख्या 7/2015 की धारा 3 के तहत अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया. ज्ञात हो कि गत 5 जनवरी को रामगढ़ उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर होटल गणपति पैलेस में छापामारी के दौरान तीन युवक व तीन युवतियों को होटल के अलग अलग कमरों से पकड़ा गया था. जांच में होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले थे. होटल संचालक द्वारा होटल चलाने में कई तरह के अनियमितता भी बरते जाने की बात सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version