टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन ने लगाया शिविर फोटो – 6 घाटो -4 नेत्रदान शिविर का उद्घाटन करते महाप्रबंधक संजय रजोरिया घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन द्वारा स्थानीय सेंट्रल साइट सामुदायिक भवन में दो दिवसीय नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने किया. इस शिविर में कोलियरी व इसके आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों से अपने नेत्र का ऑपरेशन कराने 288 मरीज आये . इनमें से जांचों परांत 96 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया . जिनका ऑपरेशन ओडि़शा के भुवनेश्वर से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एसएस पटनायक व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया . इस मौके पर मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष महेश प्रसाद , सचिव एसएसपी सिंह , टाटा स्टील वेस्ट बोकारो मुख्य अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीआरके राव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती सबरी पटवारी , डॉ जयंत त्रिपाठी , रामगढ़ जिला मुख्यालय से आये सिविल सर्जन डॉ एक्का ,टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति के यूनिट हेड कौशिक दास , मुखिया मीना देवी, किरण हेम्ब्रोम, सुनील कुमार , कैलाश पंडित आदि उपस्थित थे . शिविर के आयोजन में टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति व टाटा मुख्य अस्पताल के चिकित्कों कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है. शिविर सात जनवरी तक चलेगा . ऑपरेशन के उपरांत मरीजों का पट्टी बदल कर उन्हें जरूरी निर्देश देकर आठ जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा .
…..96 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन
टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन ने लगाया शिविर फोटो – 6 घाटो -4 नेत्रदान शिविर का उद्घाटन करते महाप्रबंधक संजय रजोरिया घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन द्वारा स्थानीय सेंट्रल साइट सामुदायिक भवन में दो दिवसीय नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने किया. इस शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement