..खेल सामग्री का वितरण किया
फोटो फाइल 6आर-खेल सामग्री वितरित करते क्लब के पदाधिकारी.रामगढ़. रोटरी क्लब ऑफ दामोदर वैली व आरसीसी दामोदर वैली मरार के तत्वावधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरार में खेल सामग्री का वितरण किया गया. विद्यार्थियों को क्रिकेट, फुटबॉल, वॉली-वॉल, बैडमिंडन आदि खेल से संबंधिम सामग्री प्रदान किया गया. खेल सामग्री वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी […]
फोटो फाइल 6आर-खेल सामग्री वितरित करते क्लब के पदाधिकारी.रामगढ़. रोटरी क्लब ऑफ दामोदर वैली व आरसीसी दामोदर वैली मरार के तत्वावधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरार में खेल सामग्री का वितरण किया गया. विद्यार्थियों को क्रिकेट, फुटबॉल, वॉली-वॉल, बैडमिंडन आदि खेल से संबंधिम सामग्री प्रदान किया गया. खेल सामग्री वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब ऑफ दामोदर वैली के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सचिव रूपेश गुप्ता थे. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के भगवान शर्मा ने क्लब के इस कार्य की सराहना की. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीश महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर आरीसीसी मरार के अध्यक्ष भाई धन्य मसीह, सचिव कपूर चंद्र सरोज गिरी, जीत सिंह, राजेश साव, राकेश साव, सीटू सलूजा, सुनील कुमार, होरिल रजक, सुरेश महतो, जगदीश महतो, नवल किशोर मिश्र, राजकिशोर प्रसाद, संजू कुमारी, विनीता कुमारी, कुमारी आशा सिन्हा, शशि सुमन, सुभद्रा अग्रवाल समेत अनेक लोग मौजूद थे.
