..डीएवी के 13 खिलाड़ी गुजरात गये

फोटो फाइल : 6 चितरपुर के रवाना होते खिलाड़ीरजरप्पा. डीएवी रजरप्पा प्रोजेक्ट के 13 खिलाड़ी गुजरात के महासाना जिले में आयोजित सीबीएसइ नेशनल एथलेटिक्स मीट में भाग लेंगे. इसके लिए सभी खिलाड़ी मंगलवार को रवाना हुए. इन्हें विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु कुमार झा ने सभी खिलाडियों को रवाना कर उज्जवल भविष्य की कामना की. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

फोटो फाइल : 6 चितरपुर के रवाना होते खिलाड़ीरजरप्पा. डीएवी रजरप्पा प्रोजेक्ट के 13 खिलाड़ी गुजरात के महासाना जिले में आयोजित सीबीएसइ नेशनल एथलेटिक्स मीट में भाग लेंगे. इसके लिए सभी खिलाड़ी मंगलवार को रवाना हुए. इन्हें विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु कुमार झा ने सभी खिलाडियों को रवाना कर उज्जवल भविष्य की कामना की. जानकारी के अनुसार सुष्मिता कुमारी, अनामिका कुमारी, जैनिफर नैंसी तिर्की, सुभलता, नंदिता, मंशु ज्वाला कच्छप, धर्मेंद्र कुमार, निशा कुमारी, शकुंतला कुमार, शिवानी कुमारी, मीरा कुमारी, सपना कुमारी खेल शिक्षक डी मुख्योपाध्याय, शिक्षिक स्नेहा सराफ के नेतृत्व में गये. बताते चले कि पिछले वर्ष रजरप्पा के खिलाडियों ने सीबीएसइ कलस्टर 1 और दो में ओवरऑल विजेता रही थी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण इन खिलाडि़यों का चयन नेशनल लेवल में किया गया है.

Next Article

Exit mobile version