…. सड़क पर कीचड़ ही कीचड़
फोटो फाइल : 6 चितरपुर एलविरोध करते लोगचितरपुर. चितरपुर प्रखंड के छोटकीलारी स्थित नायक टोला की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. जिस कारण यहां लोगों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. महावीर महतो, आशिष कुमार, सुकेश कुमार, रंजीत ठाकुर आदि लोगों ने बताया कि सड़क पर नाली नहीं रहने के कारण […]
फोटो फाइल : 6 चितरपुर एलविरोध करते लोगचितरपुर. चितरपुर प्रखंड के छोटकीलारी स्थित नायक टोला की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. जिस कारण यहां लोगों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. महावीर महतो, आशिष कुमार, सुकेश कुमार, रंजीत ठाकुर आदि लोगों ने बताया कि सड़क पर नाली नहीं रहने के कारण गंदगी हो जाती है. जिससे यहां आस – पास में बदबू फैली रहती है. ग्रामीणों ने मुखिया से सड़क के किनारे नाली निर्माण की मांग की है.