13…मजदूरों को बरगलाना आसान नहीं : सतीश
उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के मजदूरों ने हड़ताल को पूरी तरह से विफल बना दिया है. अब उन्हें बरगलाना आसान नहीं है. यह बात एजेएसएस के बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव सतीश सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा ने कहा कि पूरे प्रक्षेत्र में कामकाज व उत्पादन अन्य दिनों की तरह हुआ है. अपने को राष्ट्रीय यूनियन कहने वाले […]
उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के मजदूरों ने हड़ताल को पूरी तरह से विफल बना दिया है. अब उन्हें बरगलाना आसान नहीं है. यह बात एजेएसएस के बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव सतीश सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा ने कहा कि पूरे प्रक्षेत्र में कामकाज व उत्पादन अन्य दिनों की तरह हुआ है. अपने को राष्ट्रीय यूनियन कहने वाले नेताओं को आज पता चल गया है कि मजदूर उनके साथ नहीं हैं. उन्होंने मजदूरों को काम पर आने के लिए बधाई दी. कहा कि एजेएसएस कोयला मजदूरों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा.