12…बिरसा में विस्थापित समिति व राकोमसं डी ने उत्पादन चालू कराया
6बीएचयू-11-खदान चालू कराने पहुंचे विस्थापित व अन्य.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के बिरसा खुली खदान में विस्थापित समिति व राकोमसं (डी) ने उत्पादन में सहयोग किया. झाकोमयू ने भी यहां पर अपनी सक्रियता खदान चालू करने के लिए दिखायी. विस्थापित समिति के सचिव गहन टुडू व दसई किस्कू ने कहा कि कोयला मजदूरों ने बिरसा परियोजना में […]
6बीएचयू-11-खदान चालू कराने पहुंचे विस्थापित व अन्य.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के बिरसा खुली खदान में विस्थापित समिति व राकोमसं (डी) ने उत्पादन में सहयोग किया. झाकोमयू ने भी यहां पर अपनी सक्रियता खदान चालू करने के लिए दिखायी. विस्थापित समिति के सचिव गहन टुडू व दसई किस्कू ने कहा कि कोयला मजदूरों ने बिरसा परियोजना में कोयला का उत्पादन करके क्षेत्र व कंपनी को मजबूती प्रदान करने का काम किया है. मजदूर बधाई के पात्र हैं. मौके पर राकोमसं (डी) के क्षेत्रीय अध्यक्ष खजांची राम, बचन पांडेय, आनंद प्रसाद, विस्थापित समिति के बेनीलाल मांझी, सिकंदर सोरेन, परमेश्वर सोरेन, जुगल करमाली, सोमरा मांझी, तालो हांसदा, गणेश गंझू, नागेश्वर करमाली, रमेश मांझी, झाकोमयू के बहादुर मांझी, महावीर प्रसाद, रामनारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे.