….न्यू इयर क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन
समाचार का फोटो फाइल 6पीटीआर-बी में उदघाटन करती मुख्य अतिथिपतरातू. लगान स्पोर्टिंग क्लब पालू के तत्वावधान में न्यू इयर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. जिप अर्चना देवी ने फीता काट कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. उदघाटन मैच रोचाप व पालू के बीच खेला गया. जिसमें रोचाप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में […]
समाचार का फोटो फाइल 6पीटीआर-बी में उदघाटन करती मुख्य अतिथिपतरातू. लगान स्पोर्टिंग क्लब पालू के तत्वावधान में न्यू इयर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. जिप अर्चना देवी ने फीता काट कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. उदघाटन मैच रोचाप व पालू के बीच खेला गया. जिसमें रोचाप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 90 रन बनाया. जबाव में पालू की टीम ने 12.5 ओवर में 91 रन बना कर जीत हासिल की. मौके पर मो अमजद खान, छोटू खान, आबिद खान, अकबर खान, मो जाहिद, मो नाहीद, संतोष मुंडा, हाफिज अब्बू बरक, फिरोज खान, अकरम खान, मोबीन खान, प्रकाश राम आदि उपस्थित थे.