जंगल में बिरहोरिन को नवजात शिशु मिला
/रफोटो फाइल संख्या 6 कुजू एम: नवजात शिशु कुजू. मुरपा बिरहोर टोला निवासी कारी बिरहोरिन (पति गुलाब बिरहोर) अपने घर के पास के जंगल में मंगलवार को लकड़ी चुनने गयी थी. लकड़ी चुनने के क्रम में उसे एक नवजात शिशु मिला. कारी बिरहोरिन लालन पालन को लेकर बच्चे को अपने घर ले आयी. बच्चा मिलने […]
/रफोटो फाइल संख्या 6 कुजू एम: नवजात शिशु कुजू. मुरपा बिरहोर टोला निवासी कारी बिरहोरिन (पति गुलाब बिरहोर) अपने घर के पास के जंगल में मंगलवार को लकड़ी चुनने गयी थी. लकड़ी चुनने के क्रम में उसे एक नवजात शिशु मिला. कारी बिरहोरिन लालन पालन को लेकर बच्चे को अपने घर ले आयी. बच्चा मिलने की सूचना पाकर उसके घर में देखने के लिए आस-पास के लोग जुट गये. बताया जाता है कि एक महिला, पुरुष नवजात शिशु को जंगल में छोड़ कर 500 रुपये थमाते हुए भाग गये.