रामगढ़ : विचार व कार्य के प्रति सर्मपण ही आजसू पार्टी की पहचान है. विकास की सोच को धरातल में उतारने के कारण ही आजसू पार्टी की पहचान अन्य दलों से अलग है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को कही.
वे कोठार में 21 जुलाई को आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़नेवाले लोगों को उचित मान –सम्मान दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी युवा वर्ग के साथ विधानसभा के समग्र विकास के अपने एजेंडे पर काम करती रहेगी. लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए उनका दरवाजा खुला है. जिला सचिव मनोज कुमार महतो ने कहा कि स्थानीय विधायक के क्षेत्र में किये गये विकास कार्य की पहचान ही लोगों को उनसे जोड़ रही है. अध्यक्षता जिला सचिव प्रदीप कुशवाहा व संचालन सुधांशु रंजन ने किया. स्वागत भाषण कामेश्वर महतो व धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र महतो ने किया.
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की ली सदस्यता : रविदास मुहल्ला कोठार में विभिन्न दलों को छोड़ कर लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. प्रेम रविदास व राजेश राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली.
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों का स्वागत किया. मौके पर मुखिया दिनेश मुंडा, पंसस काशीनाथ मुंडा, अब्दुल अंसारी, महेश चौधरी, नरेश महतो, दिया महतो, कल्लू राम, राजेश राम, बाशो राम, प्रकाश राम, नरेश राम, ललिता देवी, हेमंती देवी, राजवीर राम, दिनेश्वर राम, शंकर राम, सोनू राम, नीलकंठ राम, वीरू राम, नंदन राम, शिबू राम, सुनील राम, पिंटू राम, भीम राम, कैलाश राम, देवनारायण बेदिया, जितेंद्र बेदिया आदि उपस्थित थे.