समय में परिवर्तन किये जाने का विरोध

रामगढ़ : रात में डीवीसी द्वारा विद्युत कटौती के समय में परिवर्तन किये जाने के विरोध में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल डीवीसी के कार्यपालक अभियंता से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में लिखा गया है कि चेंबर से वार्ता के बाद रात के विद्युत कटौती समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:07 AM
रामगढ़ : रात में डीवीसी द्वारा विद्युत कटौती के समय में परिवर्तन किये जाने के विरोध में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल डीवीसी के कार्यपालक अभियंता से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गये ज्ञापन में लिखा गया है कि चेंबर से वार्ता के बाद रात के विद्युत कटौती समय में परिवर्तन करते हुये कटौती रात के दो बजे से सुबह पांच बजे तक की जा रही थी. अचानक चार जनवरी से बगैर किसी सूचना के पुन: डीवीसी द्वारा रात आठ बजे से रात 11 बजे तक विद्युत कटौती की जाने लगी. लिखा गया है कि कटौती के समय परिवर्तन से रामगढ़ चेंबर के सदस्यों, व्यवसायियों व आम जनों में आक्रोष है.
कटौती के खिलाफ चेंबर द्वारा पूर्व में भी डीवीसी मुख्य गेट पर धरना दिया गया था. अगर कटौती के समय में परिवर्तन नहीं किया गया तो पुन: डीवीसी विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र के गेट पर धरना, प्रदर्शन, तालाबंदी आदि की जायेगी.
ज्ञापन में विद्युत कटौती वापस लेने व रात के कटौती का समय रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक करने की मांग की गयी है. चेंबर के प्रतिनिधि मंडल में चेंबर अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, कार्यकारिणी सदस्य मनजी सिंह व अमित कुमार सिन्हा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version