राष्ट्रीय कांफ्रेंस आज से
भुरकुंडा. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में गुरुवार से मटेरियल साइंस फोर एनर्जी हारवेस्टिंग पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू होगा. इसके चीफ गेस्ट रांची विवि के पूर्व कुलपति अनवर ए खान, विशिष्ट अतिथि प्रो वाइस चांसलर विभावि के डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा होंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह समेत बड़कागांव […]
भुरकुंडा. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में गुरुवार से मटेरियल साइंस फोर एनर्जी हारवेस्टिंग पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू होगा. इसके चीफ गेस्ट रांची विवि के पूर्व कुलपति अनवर ए खान, विशिष्ट अतिथि प्रो वाइस चांसलर विभावि के डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा होंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह समेत बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी, बरका-सयाल जीएम आइसी मेहता, बीओआइ के डिप्टी जीएम अमित रॉय होंगे. कांफ्रेंस सुबह 10 बजे शुरू होगा. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास ने दी है.