…सड़क के ऊपर बन रही थी सड़क, रोका गया निर्माण

फोटो फाइल : 7 चितरपुर बीइसी रोड के ऊपर बनाया जा रहा है सड़कचितरपुर. कहीं सड़क जर्जर अवस्था में है, इसे बनाने वाला कोई नहीं है. लेकिन चितरपुर के सोनार मुहल्ला में सड़क के ऊपर सड़क बनायी जा रही है. इस पर भाजपा के प्रकाश प्रसाद आदि लोगों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

फोटो फाइल : 7 चितरपुर बीइसी रोड के ऊपर बनाया जा रहा है सड़कचितरपुर. कहीं सड़क जर्जर अवस्था में है, इसे बनाने वाला कोई नहीं है. लेकिन चितरपुर के सोनार मुहल्ला में सड़क के ऊपर सड़क बनायी जा रही है. इस पर भाजपा के प्रकाश प्रसाद आदि लोगों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर आवेदन दिया. पत्र में कहा गया है कि लगभग 98 लाख रुपया की लागत से मिलन क्लोथ स्टोर से जय राम सेवा सदन तक आरइओ विभाग द्वारा पीसीसी पथ बनाया जा रहा है. जबकि मिलन क्लोथ स्टोर से प्रकाश प्रसाद के घर तक पहले से ही मजबूत पीसीसी पथ बना हुआ है. पथ की ऊंचाई होने के कारण मकानों में वर्षा का पानी घुस जाता है. अब पुन: इस पर सड़क बनाने से लोगों को काफी परेशानी होगी. साथ ही ऐसी स्थिति में राशि का दुरुपयोग भी होगा. पत्र में कहा गया है कि ठेकेदारी के उद्देश्य से सड़क का प्राक्कलन बिना जांच पड़ताल कर तैयार किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि 24 घंटा के अंदर कार्रवाई की जायेगी. उधर इसके पूर्व भी 44 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त को दे चुके हैं. इस पर फिलहाल सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है. लेकिन सवाल है कि जब सड़क ठीक थी तो सड़क के ऊपर सड़क बनाने का उद्देश्य क्या था. ग्रामीण इसकी जांच की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version