… मंदिर के सुंदरीकरण को लेकर विधानसभा में आवाज उठायेंगे : दीपक
फोटो फाइल : 7 चितरपुर सीपूजा- अर्चना कर बाहर निकलेरजरप्पा. झामुमो के चाईबासा विधायक दीपक बिरूआ एवं चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड़ ने रजरप्पा मंदिर में पूजा – अर्चना की. इस दौरान विधायकों ने बकरे की बलि चढ़ाई और नारियल बलि दी. पूजा- अर्चना के पश्चात विधायक दीपक बिरूआ ने कहा कि रजरप्पा क्षेत्र में गंदगी […]
फोटो फाइल : 7 चितरपुर सीपूजा- अर्चना कर बाहर निकलेरजरप्पा. झामुमो के चाईबासा विधायक दीपक बिरूआ एवं चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड़ ने रजरप्पा मंदिर में पूजा – अर्चना की. इस दौरान विधायकों ने बकरे की बलि चढ़ाई और नारियल बलि दी. पूजा- अर्चना के पश्चात विधायक दीपक बिरूआ ने कहा कि रजरप्पा क्षेत्र में गंदगी की अंबार है. यह देश का प्रसिद्ध स्थल है. लेकिन अबतक इसका सुंदरीकरण नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर वे विधानसभा में आवाज उठायेंगे. इस दौरान चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड़ ने कहा कि रजरप्पा में ऐतिहासिक मां छिन्नमस्तिके की मंदिर है. वे जीतने के बाद यहां मंदिर पूजा – अर्चना के लिए पहुंचे है. लेकिन रजरप्पा को सुंदर व स्वच्छ बनाने की जिम्मेवारी सभी नागरिकों की है. नदी में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. क्योंकि अतिक्रमण होने से नदी की प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ जाता है. साथ ही जो मंदिर का आकर्षण दामोदर – भैरवी स्थल है, वह भी लुप्त हो जाता है. मौके पर अर्चना देवी, विरेंद्र पासवान, अमर कुमार, अशोक हेंब्रम, मनोज कुमार सहित कई शामिल थे.