आर….सिख रेजिमेंट के बटालियन कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न
रामगढ़. सिख रेजिमेंट का द्विवार्षिक बटालियन सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में छह व सात जनवरी को आयोजित किया गया. बटालियन कमांडरों के द्विवार्षिक सम्मेलन की शुरुआत शहीद स्मारक पर सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल (वीएसएम) व अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पचक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर की. द्विवार्षिक […]
रामगढ़. सिख रेजिमेंट का द्विवार्षिक बटालियन सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में छह व सात जनवरी को आयोजित किया गया. बटालियन कमांडरों के द्विवार्षिक सम्मेलन की शुरुआत शहीद स्मारक पर सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल (वीएसएम) व अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पचक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर की. द्विवार्षिक बटालियन कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल (वीएसएम) ने किया. सम्मेलन में चीफ ऑफ दि स्टॉफ इस्टर्न कमांड लेफ्टिनेंट जनरल जेएस चीमा (वीएसएम), एडीजी इंफैं ट्री मेजर जनरल केके सिन्हा (सेना मेडल), मेजर जनरल एसके झा (एवीएसएम, वाइएसएम, वीएसएम), सिख रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेट ब्रिग्रेडियर केबीके केशव समेत सिख रेजिमेंट के पूरे देश में तैनात बटालियनों के कमान अधिकारी व सूबेदार मेजर ने भाग लिया. इस दौरान रेजिमेंट से संबंधित विकास और नयी तकनीक के संचालन, यूनिटों की कुशल दक्षता, जवानों और उनके परिवारों की समस्याओं व कल्याण के लिए गहन विचार-विमर्श कियागया. बताया गया कि भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों व वीर नारियों को वित्तिय सहायता पहुंचाने और उनकी अधिकृत राशि जो कि गुमनामी के कारण नहीं मिल पाया था उन तक पहुंचाया गया है. सम्मेलन के दौरान अभी तक 15 सौ परिवारो ंको लगभग पांच करोड़ की राशि बांटी जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि कोशिश है कि सिख रेजिमेंट के बाकी भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को भी उनका हक दिया जाय. मौके पर जमादार नंद सिंह स्टेडिम में बड़ा खाना का आयोजन किया गया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत अन्य रैंक के लोगों ने भाग लिया.