..अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त ,गिरफ्तार

फोटो – 7 घाटो -1 अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर 7 घाटो -2 गिरफ्तार ट्रैक्टर मालिक घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने बीती रात बसंतपुर में छापामारी कर अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया . ट्रैक्टर पर तीन टन स्टीम कोयला लदा था . जानकारी के मुताबिक अवैध कोयला कारोबारियों ने बीती रात बसंतपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

फोटो – 7 घाटो -1 अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर 7 घाटो -2 गिरफ्तार ट्रैक्टर मालिक घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने बीती रात बसंतपुर में छापामारी कर अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया . ट्रैक्टर पर तीन टन स्टीम कोयला लदा था . जानकारी के मुताबिक अवैध कोयला कारोबारियों ने बीती रात बसंतपुर में जमा कर रखे गये कोयले को ट्रैक्टर में लाद कर चिमनी भट्ठा में भेज रहे थे . सूत्रों की माने तो बीती रात बसंतपुर से 7/8 ट्रैक्टर कोयला निकाला गया . पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस सदल बल बसंतपुर पहंुच कर छापामारी की पुलिस के आने की भनक लगते ही अन्य ट्रैक्टर कोयला लेकर भाग गये . पुलिस इनमें से एक ट्रैक्टर को दौड़ा कर पकड़ी . ट्रैक्टर के साथ उसके मालिक हेमलाल महतो को भी पकड़ा गया . हेमलाल महतो बसंतपुर के पचंड़ा का रहने वाला है. पुलिस जब्त ट्रैक्टर को कोयला सहित वेस्ट बोकारो ओपी लायी तथा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हेमलाल महतो को जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version