भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किये जाने का विरोध इस अध्यादेश को अविलंब वापस लेने की मांग कीफोटो 7गिद्दी1-पुतला दहन करते रैयत विस्थापित मोर्चा व मासस के लोगगिद्दी(हजारीबाग). भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किये जाने के विरोध में रैयत विस्थापित मोरचा ने बुधवार को गिद्दी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान मोरचा के लोगों ने जम कर केंद्र सरकार के खिलाफ में नारेबाजी की. इस मौके पर आयोजित सभा में मासस के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, भाकपा के कन्हैया सिंह, रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू, उपाध्यक्ष आरडी मांझी आदि ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की. वक्ताओं ने कहा कि देश में लोगों के लिए अच्छे दिन नहीं, बल्कि बुरे दिन आ गये है. केंद्र सरकार ने अब तक कई जनविरोधी नीतियां लायी है. महंगाई व भ्रष्टाचार से लोग परेशान है. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने बडे-बडे़ पूंजीपतियों को कौड़ी के दाम में जमीन देने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किया है. इस कानून में संशोधन होने से किसानों व विस्थापितों में व्यापक आक्रोश है. वक्ताओं ने केंद्र सरकार से इस अध्यादेश को अविलंब वापस लेने की मांग की. इसकी अध्यक्षता सुनील गंझू ने की. इस मौके पर मासस के देवचंद महतो, गौतम बनर्जी, अमृत राणा, रामू सिंह, मीना देवी, अनन्या मुखर्जी, शंकुतला देवी, मोर्चा के पप्पू सिंह, आशीष करमाली, रामवृक्ष मुंडा, विनोद मुंडा, सन्नी गंझू, महादेव गंझू, अजय महली, चरण महली, राजकुमार गंझू, रौशन महली, प्रेतलता, कजरी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
..रैयत विस्थापित मोरचा ने पीएम का पुतला दहन किया
भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किये जाने का विरोध इस अध्यादेश को अविलंब वापस लेने की मांग कीफोटो 7गिद्दी1-पुतला दहन करते रैयत विस्थापित मोर्चा व मासस के लोगगिद्दी(हजारीबाग). भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किये जाने के विरोध में रैयत विस्थापित मोरचा ने बुधवार को गिद्दी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement